रायबरेली, अगस्त 9 -- लालगंज, संवाददाता। रक्षा बंधन के इस पावन अवसर पर जब अधिकांश बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने को उत्सुक थीं, वहीं गांव की कुछ बहनों ने अपने भाई को राखी नहीं, बल्कि चिट्ठी और मिठाई का डिब्बा भेजा। फर्क बस इतना था कि उनका भाई घर से हजारों किलोमीटर दूर, सीमा पर देश की रक्षा में तैनात था। ग्राम पंचायत रणगांव की ज्योति पुत्री बाबूलाल कुशवाहा ने राखियां पैक कर भेजा। पैकिंग डिब्बे में उन्होंने भावपूर्ण संदेश भी लिखे कि आप सुरक्षित रहें, हम सभी की दुआएं आपके साथ हैं। ये पैकेट सेना डाक के माध्यम से भेजे गए, जो आज ही सिकंदराबाद पर तैनात भाई दीपक कुशवाहा जवान भाई तक पहुंचेंगा। स्थानीय महिला ममता देवी, दिव्या व आरती ने बताया, हमारे गांव के कई बेटे फौज में हैं। रक्षा बंधन पर उनसे न मिल पाने का मलाल तो है, लेकिन यह गर्व भी है क...