फरीदाबाद, अक्टूबर 23 -- फरीदाबाद। भाई-बहन के पवित्र स्नेह और प्रेम का प्रतीक पर्व भाई दूज गुरुवार को शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने शुभ मुहूर्त में भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर लंबी उम्र की कामना की, जबकि भाइयों ने बहनों को उपहार देकर परंपरा निभाई। भैया दूज भाई-बहनों का त्योहार है। सुबह से ही भाई-बहन के मिलने-जुलने और तिलक का सिलसिला शुरू हो गया था। बहनों ने शुभ मुहूर्त दोपहर 1:13 से 3:28 बजे के बीच भाइयों के माथे पर रोली, चावल और अक्षत से तिलक कर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। उनकी लंबी उम्र की कामना की। मान्यता है कि इस दिन यमुना में स्नान, दीपदान का महत्व है। इस दिन बहनें, भाइयों की लंबी उम्र के लिए यम की पूजा करती हैं और व्रत रखती हैं। कहा जाता है कि जो भाई इस दिन अपनी बहन से स्नेह और प्रसन्नता से मिलता है, ...