कोडरमा, अगस्त 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता कोडरमा जिले में नौ अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक उल्लास और भाई-बहन के प्रेम के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही शहर से लेकर गांव तक त्योहार का रंग चढ़ा रहा। बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधकर दीर्घायु व सुख-समृद्धि की कामना की, वहीं भाइयों ने उपहार देकर जीवनभर रक्षा का वचन निभाने का संकल्प दोहराया। रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते को प्रगाढ़ नहीं करता, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों को भी सुदृढ़ करता है। पौराणिक कथाओं में द्रौपदी-श्रीकृष्ण, इंद्राणी-इंद्र और रानी कर्णावती-हुमायूं की कथाएं इस पर्व की ऐतिहासिक महत्ता को दर्शाती हैं। यह दिन रिश्तों में प्रेम, विश्वास और कर्तव्य की डोर को मजबूत करता है। जिले के विभिन्न हिस्सों में रक्षाबंधन पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम, राखी मेल...