समस्तीपुर, अगस्त 10 -- समस्तीपुर। जिलेभर में शनिवार को काफी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। जिले के शहरी व ग्रामीण इलाके में भाई-बहन के अटूट बंधन,प्यार व स्नेह के त्योहार रक्षाबंधन की धूम मची रही। बहनों ने दिनचर्या पूरी कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद दोपहर के शुभ मुहूर्त 1.47 बजे के बाद रोली,चंदन,दही व चावल का तिलक लगाकार अपने भाइयों की कलाइयों पर प्यार व स्नेह की डोर बांधी। वहीं बहनों द्वारा रक्षा का सूत सह राखी बांधने पर भाइयों ने जिंदगीभर सुरक्षा करने का वचन दिया। हालांकि इसके बाद भी बहनों की ओर से राखी बांधने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान भाईयों ने भी बहनों को तरह-तरह के उपहार भी दिए। इस दौरान भाई व बहन में स्नेह व प्यार की धारा बहती रही। कई बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर चांदी जड़ित राखी बांधी। तो कई ने रत्...