रांची, अगस्त 9 -- खूंटी, संवाददाता। जिला मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती गांवों में भी शनिवार को सावन पूर्णिमा के पावन अवसर पर भाई-बहन के बीच प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। बहनों ने शुभ मुहूर्त के अनुसार भाइयों के कलाई में राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों को आर्कषक उपहार के साथ- साथ रक्षा करने का वचन भी दिया। इसके पुर्व अहले सुबह स्नान कर बहनों ने विभिन्न मंदिर में जाकर पूजा- अर्चना की एवं अपने भाइयों के सुखी जीवन एवं दीर्घायु की कामना भी की। रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर महिलाओं, युवतियों एवं बच्चों के बीच काफी उत्साह का माहौल देखा गया। बहने सज- धज कर अपनी भाइयों को राखी बांधी। घर में राखी बांधने के बाद बहने दूर- दराज के रिश्तेदारों के घरों में जाकर भी राखी बांधी। भाइयों ने भी अपन...