रामपुर, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा तो भाइयों ने भी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया। शहर से लेकर गांव देहात तक रक्षाबंधन के पर्व पर मिठाई की दुकानों पर काफी भीड़ रही। वहीं फलों में केला, सेब आदि की खूब बिक्री हुई है। इधर, रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं के लिए रोडवेज बस में सफर कर पाना चुनौती सा बन गया। रोडवेज बस स्टैंड पर महिलाएं बसों में सफर करने के लिए परेशान हुईं। खासतौर से बरेली रूट पर महिलाओं को समय से बसें नहीं मिलने से काफी दिक्कत हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...