गुड़गांव, अक्टूबर 23 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में गुरुवार को भैया दूज पर बहनों ने भाइयों को तिलक कर सुख-समृद्धि की कामना की। जिले भर में भाई दूज धूमधाम से मनाया गया। भाई दूज के चलते बाजारों में खासी चहल-पहल रही। बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु और खुशहालीकी कामना की। भाइयों ने अपनी बहन को शगुन के रूप में नकद और उपहार भेंट किए। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के प्रतीक भैया दूज पर दिनभर उत्सव का माहौल रहा। भाइयों ने बहनों को हर स्थिति में रक्षा करने का संकल्प लेते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। भाई के माथे पर तिलक लगाने के लिए कुछ बहनों ने जहां शुभ मुहूर्त की पालना की, वहीं अधिकांश बहनों ने अपने समय और सुविधा के अनुसार परंपरा का पालन किया। बाजारों में रही भीड़: भैयादूज के कारण गुरुवार को शहर की सड़कों और बाजारों में भीड़ रही। बहनों ने क...