मिर्जापुर, अगस्त 9 -- मिर्जापुर,संवाददाता। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व जनपद भर में उल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। श्रावणी पूर्णिमासी के शुभ मुहूर्त में बहनों ने सूर्योदय होते ही बहनों ने अपनी भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर अपने भाइयों के दीर्घायु,सवास्थ्य और समृद्धि की भूत भावन भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की। सुबह होते ही बहनों ने थाली में रक्षा बंधन,रोरी, चंदन,अक्षत सजाकर चंदन रोरी का टीका लगाकर उनकी कलाई पर पवित्र राखी बांधी। और मिठाई खिलाकर भाइयों की आरती उतार ईश्वर से अपने भाई के लंबी उम्र की कामना की। रक्षा बंधवाने के बाद भाइयों ने अपनी प्यारी बहना के मान,सम्मान की रक्षा का वचन दिया। साथ ही साड़ी,शूट के साथ यथा शक्ति उपहार स्वरूप प्रदान किए। इस अवसर पर पूरे घर का माहौल उत्सवी रहा। घर में नाना प्रकार के पकवान,...