अल्मोड़ा, अगस्त 9 -- अल्मोड़ा। जिले भर में शनिवार को भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु की कामना की। वहीं, रक्षाबंधन पर्व पर वैदिक अनुष्ठान भी संपन्न हुए। शनिवार को सुबह से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रक्षाबंधन पर्व की धूम रही। पर्व पर बहनों ने अपने भाई के हाथों में रंग, बिरंगी राखियां बांधी। भाइयों की ओर से से भी बहनों को आकर्षक उपहार देकर उनकी रक्षा का प्रण भी लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...