बलिया, अगस्त 9 -- बलिया, संवाददाता। सावन की पूर्णिमा पर शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व जिले में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई में 'प्यार का धागा बांधकर उम्र भर की रक्षा का वचन लिया। भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंटकर बहना के प्रति अपने स्नेह का इजहार किया। कभी रिमझिम बारिश तो कभी तेज धूप के बीच बहनें भाइयों के घर पहुंचीं, तो कहीं भाई बहनों के लिए उपहार लेकर बहन के ससुराल पहुंचे। बहनों ने थाल सजाकर चंदन रोली का तिलक कर आरती उतारी और भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर मुंह मीठा करायीं। भाइयों ने उपहार दिया। अबकी बार पूरे दिन शुभ मुहुर्त होने से सुबह से शाम तक राखी बांधने का क्रम चलता रहा। उधर, रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेश सरकार की ओर से परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिये निःशुल्क यात्रा की घोषणा की गयी है। लिहाजा म...