कन्नौज, अगस्त 10 -- कन्नौज। रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनकी दीर्घायु व सुख समृद्धि की कामना की। सुबह से ही शहर की सड़कों पर रौनक देखने को मिली। बाजारों में दिनभर चहल-पहल रही और लोगों की भीड़ से मुख्य मार्ग गुलजार हो गए। मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगीं, वहीं राखी और उपहार की दुकानों पर खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के मुख्य चौराहों और बाजारों में पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था संभालते नजर आए। बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर भी यातायात बढ़ गया, क्योंकि कई लोग अपने भाइयों-बहनों से मिलने पहुंचे। गंगा स्नान और मंदिरों में पूजा -अर्चना के बाद बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र और खुशहाली की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर रक्षा का वचन निभाने ...