सिद्धार्थ, अक्टूबर 24 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। भाई बहन के स्नेह और भाई की लम्बी उम्र की कामना का त्योहार भाईदूज गुरुवार को पारंपरिक ढंग से मनाया गया। बहनों ने थाली में पूजन पाठ की सामग्री रखकर भाइयों की आरती उतारी। रंग बिरंगा टीका लगाया और भगवान से लम्बी उम्र की कामना की। डुमरियागंज कस्बे सहित क्षेत्र के कैथवलिया रेहरा, बनगवा बरई, भटंगवा, बेंवा, बयारा, पिरैला, देईपार, तेनुहार, भानपुररानी, भवानीगंज, भड़रिया, बहेरिया, दाउऊदजोत, अगया, सेमरी, शाहपुर, मोतीगंज आदि गांवों में भाई दूज का पर्व मनाया गया। पर्व को लेकर बहनों में काफ़ी उत्साह रहा। भाइयों के लिए बहनों ने लम्बी उम्र की प्रार्थना की। सजी थाली में करमलता, पान व अन्य पूजन सामग्री रखकर बहनों ने श्रद्धापूर्वक भाइयों के समक्ष बैठकर आरती उतारी और भगवान से सुख समृद्धि प्रदान करने के स...