गोपालगंज, नवम्बर 21 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाइयों की लंबी उम्र, खुशहाली व सुख-समृद्धि के लिए शुक्रवार को प्रबलता के प्रतीक पीड़िया व्रत रखा। शहर से लेकर गांव तक महिलाओं और युवतियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर यह व्रत किया। गांवों में पीड़िया व्रत की पारंपरिक छटा देखने को मिली। बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली, गोपालगंज, मांझा, थावे सहित जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न इलाकों में पीड़िया पर्व का उत्साह दिखा। कई स्थानों पर महिलाएं सामूहिक रूप से जुटकर पारंपरिक गीत गाती रहीं। शनिवार की भोर में बहनें नदी और तालाब में पीड़िया का विसर्जन कर पर्व का समापन करेंगी। भोजपुरी अंचल की लोक जीवन, आस्था और पारिवारिक परंपराओं की समृद्ध विरासत को उजागर करने वाला अनुपम पर्व है,पिड़िया। यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, परिवारिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर क...