गोपालगंज, नवम्बर 20 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाई के दीर्घायु होने की कामना को लेकर आस्था से जुड़े पीड़िया व्रत की शुरुआत गुरुवार को नहाय-खाय के साथ हुई। जिलेभर में महिलाओं और युवतियों ने परंपरा के अनुसार स्नान कर पूजा-अर्चना के बाद व्रत का संकल्प लिया। सुबह से मंदिरों व घरों में धार्मिक माहौल देखा गया। महिलाओं ने साफ-सफाई के बाद पारंपरिक व्यंजन तैयार कर नहाय-खाय की रस्म निभाई और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पीड़िया व्रत को कुंवारी युवतियों के साथ विवाहित महिलाओं के लिए भी अत्यंत फलदायी माना जाता है। मान्यता है कि इस व्रत से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। नहाय-खाय के बाद महिलाएं और युवतियां शुक्रवार को निर्जला या फलाहार उपवास रखेंगी। पूरे दिन श्रद्धालु पूजा-पाठ में लीन रहकर मां गंगा व...