रुडकी, अगस्त 9 -- रुड़की में रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर दीर्घायु की कामना की और भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। दिनभर शहर में रौनक भी रही। खासकर मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई। शनिवार सुबह ब्रह्ममुहूर्त के साथ ही रक्षा बंधन की शुरुआत हुई। बहनें नए पोशाक पहनकर भाईयों के घर पहुंची। माथे पर तिलक लगाने और आरती करने के साथ बहनों ने भाईयों के कलाई पर रक्षा का सूत्र बांधा। इसके बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाई। भाई ने भी बहन की रक्षा का संकल्प लिया। खुशी का इजहार करते हुए उपहार भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...