रामगढ़, अगस्त 9 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद् की आयाम संगठन दुर्गा वाहिनी रामगढ़ जिला सह संयोजिका गीता मेहता और दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ता दिव्या कुमारी ने शनिवार को जिले के विभिन्न अस्पतालों में जाकर डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और इलाजरत मरीजों को रक्षा सूत्र बांधा। कार्यक्रम की शुरुआत में गीता मेहता और दिव्या कुमारी ने रामगढ़ के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राहुल बरेलिया को पूरे विधि-विधान के साथ रक्षा सूत्र बांधकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद वहां के स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों को एक-एक कर रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी जिला सह संयोजिका गीता मेहता ने कहा रक्षाबंधन का दिन भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है। कई भाई और छोटे बच्चे अस्पताल में इलाजरत होने के कारण...