अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। रक्षाबंधन पर बसों में बेशुमार भीड़ बढ़ने की संभावना है। बहनों के साथ यह यात्री भी नि:शुल्क यात्रा करेंगे। पर्व के ये तीन दिन परिवहन निगम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। विभाग की तरफ से बसों के बस चालकों-परिचालकों की जिम्मेदारी तय की गई है। स्टेशनों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सारसौल बस स्टैंड से नोएडा, बल्लभगढ़, कासगंज, बदायूं, बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार, हापुड़, मेरठ, सहारनपुर के लिए बस जाती हैं। मसूदाबाद बस स्टैंड से आगरा, मथुरा, जयपुर, बालाजी, लखनऊ, कानपुर के लिए बस चलती हैं। रक्षा बंधन पर दोनों की बस स्टैंड पर सवारियों की खचाखच भीड़ रहती है। बीते वर्ष 2 दिन की यात्रा नि:शुल्क रही थी। इस बार मुख्यमंत्री ने इसे तीन दिन कर दिया है। इसके चलते यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। वर्ष 2024 म...