अमरोहा, जनवरी 7 -- नौगावां सादात, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। गांव निवासी लगभग 19 वर्षीय युवती ने गांव के ही युवक पर जबरन कमरे में घुसकर छेड़छाड़ करने व विरोध जताने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। एफआईआर के मुताबिक बीती दो जनवरी की रात करीब 12:30 बजे पीड़िता अपने घर में बहन और भतीजी के साथ सो रही थी। उसी दौरान गांव निवासी यूनुस कमरे में घुस आया और मुंह दबाकर जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर बहन जाग गई और उसने शोर मचा दिया। आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सोई भाभी मौके पर पहुंची। आरोप है कि यूनुस ने उन्हें धक्का देकर बाहर कर दिया और मौके से भाग गया। पीड़िता ने यह भी आरोप है कि घर के बाहर यूनुस का दोस्त फरमान मौजूद था। ...