उन्नाव, अगस्त 20 -- उन्नाव। निराला प्रेक्षागृह में बुधवार को सदर विधायक पंकज गुप्ता की ओर से रक्षाबंधन महोत्सव आयोजित हुआ। जिसमें राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार बहनों के सम्मान, स्वाभिमान सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। विभिन्न योजनाओ के माध्यम से सेवा कार्यो के लिए भी तत्पर है। कहा सरकार द्वारा नारी सशक्तीकरण, सुमंगला योजना, समूहों के माध्यम से महिलाओं के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने सदर विधायक की ओर से आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ये रक्षासूत्र नहीं भाई-बहन के अटूट स्नेह का बंधन है। जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा कि रक्षाबन्धन सिर्फ एक त्यौहार नहीं है बल्कि एक एहसास है एक स्मृति है एक वचन है अटूट रिश्तों का। यह भाई बहन के बीच रिश्तों का अटूट संगम हैं। उन्हो...