बरेली, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन को देखते हुए बहनों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की गई है। आज सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज की 600 बसें बहनों को फ्री में सफर कराएंगी। बहन के संग सहयात्री भी मुफ्त यात्रा करेंगे। बरेली रोडवेज ने रक्षाबंधन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 8 से 10 अगस्त तक 600 बसें चलाने का निर्णय लिया है। इन बसों का संचालन लंबे और लोकल दोनों रूटों पर किया जाएगा। शासन के निर्देश पर महिलाओं को तीन दिनों तक रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की सुविधा भी दी जाएगी। बरेली, बदायूं, पीलीभीत और रुहेलखंड जैसे इलाकों में 83 अलग-अलग रूटों पर ये बसें दौड़ेंगी। इस सेवा के लिए रोडवेज ने सिर्फ अपनी चलती बसें नहीं, बल्कि 220 खराब पड़ी बसों को भी दुरुस्त करवा लिया है, ताकि कोई बहन सफर से न छूटे। आज से शुरू होगा बह...