बिजनौर, अगस्त 9 -- चांदपुर में रक्षाबंधन के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने खास तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री द्वारा बहनों को फ्री यात्रा की सौगात दिए जाने के बाद, रोडवेज प्रशासन ने भी बसों की संख्या और फेरों में इजाफा कर यात्रियों की सुविधा बढ़ा दी है। चांदपुर रोडवेज डिपो से लोकल रूटों पर चार-चार फेरे बढ़ाए जा रहे हैं, वहीं दूरस्थ मार्गों पर भी अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। शुक्रवार सुबह से ही बस स्टैंड पर रक्षाबंधन को लेकर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली, और बहनों में उत्साह का माहौल नजर आया। डिपो इंचार्ज राजकुमार के अनुसार, बिजनौर, धामपुर, नूरपुर और गजरौला रूटों पर तीन दिनों तक दिनभर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। धामपुर रूट पर ठाठ बसें चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी बत...