सिद्धार्थ, अगस्त 10 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भाई-बहन के रिश्तों को मजबूती की डोर में पिरोने वाला राखी का त्योहार शनिवार को परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले में घर-आंगन से लेकर सरहद तक रक्षाबंधन की धूम रही। बहनों ने जहां भाइयों की कलाई पर रेशमी राखियां बांध कर उनके मंगल की कामना की, वहीं भाइयों ने भी बदले में उनको उपहारों के साथ सुरक्षा का वचन दिया। इस त्योहार को लेकर बहनों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो वह नेह की डोर से सारा जहां बांध लेना चाहती हों। सड़कों पर रोज की तुलना में अपेक्षाकृत कई गुना ज्यादा चहल-पहल रही। शनिवार को जिले भर में रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही घरों में पूजा-अर्चना के साथ बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की काम...