औरंगाबाद, अगस्त 8 -- औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण नगर भवन में शुक्रवार को रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्कृति दर्पण संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया। इस आयोजन के साथ ही जिले में नए उत्सव एवं नई परंपरा की शुरुआत हुई, जिसे समाज के हर वर्ग ने सराहा। आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश सिंह, मार्गदर्शक अजीत चंद्रा, संस्था के अध्यक्ष प्रकाश चौहान एवं महिला प्रकोष्ठ की संयोजक प्रीतम मोदनवाल ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। कार्यक्रम के दौरान बहनों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और अटूट बंधन को भावपूर्ण तरीके से दर्शाया गया। सैकड़ों बहनों ने मुख्य अतिथि सतीश सिंह की कलाई पर राखी बांधी और उनसे यह वचन लिया ...