पीलीभीत, अगस्त 10 -- शनिवार को भाई-बहन के स्नेह के पर्व रक्षाबंधन पर ट्रेन की अपेक्षा रोडवेज बसों में बेहिसाब भीड़ उमड़ी। भाइयों और बहनों का आना-जाना इतना बढ़ा कि रोडवेज बसों की संख्या कम पड़ गई। ठसाठस भरी रोडवेज बसों के नियमित संचालन करने का दावा किया गया है। बसों की कमी के कारण काफी बहन व भाईयों को डग्गामार वाहनों से भी सफर करना मजबूरी रहा। सुबह धूपछांव के मौसम के बीच भी रक्षाबंधन पर बहनों का उत्साह कम नहीं हुआ। सुबह पांच बजे से कही कोई बस से तो कोई कार से और कोई ट्रेन, बाइक से अपने-अपने भाई-बहनों के घरों के लिए रवाना हुए। बहनों में अधिक उत्साह रहा। आलम ये रहा कि जिले की हर सड़क पर बाइक-कारों के आने-जाने का सिलसिला पूरे दिन रहा। टाइगर तिराहे से देवहा नदी पर जाते वक्त कई बार जाम के हालात बने। यही नहीं शहर में भी आसाम चौराहा नौगवां और गौह...