मुरादाबाद, अगस्त 9 -- मुरादाबाद। रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा करने निकलीं बहनों को यहां भाइयों के घर पहुंचने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी। दिल्ली दिशा की ओर से आ रही बसों ने पाकबड़ा स्थित जीरो प्वाइंट पर यात्रियों को उतरना शुरू कर दिया। अमरोहा डिपो की बस से उतरने के बाद महिलाएं हल्ला मचाने लगीं। शहर की ओर आने के लिए ऑटो, बाइक और अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ा। अमरोहा, मंडी धनौरा और आसपास की महिला यात्रियों ने सरकार की सुविधा में अवरोध करने वालों को खरी खोटी तक सुना डाला। दिन के एक बजे के बाद सर्वेश सिंह द्वार पर यात्रियों की भीड़ जमा होने लगी। अमरोहा डिपो की कई बसें यहां यात्रियों को उतार कर आगे बढ़ गईं। अमरोहा, मंडी धनौरा क्षेत्र की महिलाओं ने नाराजगी जताई। सरवती देवी ने कहा कि टिकट का पैसा नहीं लिया, लेकिन बीच रास्ते में इस तरह से छोड़ना...