पूर्णिया, अगस्त 8 -- पूर्णिया, धीरज। रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्रेम और अटूट बंधन का त्योहार है। मगर इस बार लोकतंत्र की 'रक्षा का भी बंधन है। नौ अगस्त को होने वाले रक्षाबंधन के त्योहार में बहना अपने भाइयों से गिफ्ट में पिता के विधानसभा क्षेत्र का नंबर मांग रही हैं। मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद अब 2003 के बाद ब्याही गयी महिलाओं से दस्तावेज मांगा जा रहा है। पति के दस्तावेज के आधार पर कई चुनाव में वोट डालने वाली इन महिलाओं को समझ नहीं आ रहा है कि मायके छूटे लंबे समय बीत जाने के बाद अब पिता के दस्तावेज क्यों मांगे जा रहे हैं। अब एकाएक इस नये प्रशासनिक फरमान के बाद कोसी और सीमांचल की लाखों महिला मतदाताओं के सामने निर्वाचक सूची में बने रहने का संकट आ गया है। इसलिए कई महिला जहां रक्षाबंधन में मायके जाकर पिता के विधानसभा क्षेत्र के नंबर क...