फिरोजाबाद, अगस्त 10 -- फिरोजाबाद। शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व घर-घर में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की तो भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट किए। ससुराल से मायके आने वाली बहनों का भाई सुबह से ही इंतजार करते हुए दिखाई दिए तो जो बहनें मायके नहीं आ सकी थी। वह अपने भाइयों का इंतजार करती रहीं। शनिवार को सुबह से ही घर-घर में रक्षाबंधन की तैयारी शुरू हो गई। महिलाओं ने सुबह जल्दी उठ कर नहा-धोकर पकवान बनाने की तैयारी की। पूड़ी, सब्जी के साथ में खीर बनाई गई। इसके बाद में भगवान को भोग लगाया। इधर छोटे-छोटे बच्चों में भी राखी का क्रेज दिखाई दिया। बहनें सुबह से राखी को लेकर उत्सुक थी। भाई बहन ने सुबह नए कपड़े भी पहने तो इस अवसर पर घरों में चौक सजाए गए। चौक पर बहनों ने भाइ...