नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- कांशीराम की पुण्यतिथि पर आयोजित बसपा की रैली में मायावती ने योगी सरकार की तारीफ की। इसके जवाब में भाजपा की तरफ से भी मायावती की तारीफें होने लगी हैं।कन्नौज में राज्यमंत्री असीम अरुण के पिता श्रीराम अरुण की पुण्यतिथि पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बसपा सुप्रीमो मायावती की जमकर तारीफ की। कहा मायावती ने अपने कार्यकाल के दौरान लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम किया। सब जानते हैं बहनजी जो बोलती हैं, सही बोलती हैं। जब-जब सपा सरकार रही है, गुंडे-माफिया बढ़े हैं। 2017 से पहले प्रदेश में गुंडों, माफियाओं और अपराधियों को खुला संरक्षण मिलता था। महिलाएं असुरक्षित थीं और आम जनता शाम को घर से निकलने में डरती थी। श्रद्धांजलि सभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आज प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में जो सुध...