चाईबासा, दिसम्बर 9 -- गुवा । छोटानागरा पंचायत अंतर्गत बहदा गांव में मरांगबुरू एफसी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बहदा गांव में एक बैठक कर जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन 08 एवं 09 फरवरी 2026 को निर्धारित है। ग्रामीण इलाके में खेल को बढ़ावा देने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और स्थानीय युवाओं में पहले से ही उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों ने सभी फुटबॉल खिलाड़ियों एवं टीमों से इसमें भाग लेने की अपील की है। इस वर्ष पुरुष वर्ग में 24 टीमें भाग लेंगी, वहीं महिलाओं के लिए आयोजित विशेष फुटबॉल मैच में 4 महिला टीमों की भागीदारी तय की गई है। महिला टीमों के लिए प्रवेश शुल्क निःशुल्क रखा गया है, तथा विजेता और उपविजेता टीमों को जर्सी देकर सम्मानित ...