संभल, जुलाई 9 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं का परिणाम जारी होने के बाद अनुत्तीर्ण और कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा का मौका देते हुए आवेदन मांगे गए थे। इसके तहत कुल 712 छात्र-छात्राओं ने अपना आवेदन किया था। अब परीक्षा की तारीख 26 जुलाई घोषित की गई है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित हुई थी। मूल्यांकन के बाद 25 अप्रैल को परिणाम जारी किया था। हाईस्कूल में पंजीकृत 26132 परीक्षार्थियों में से 24403 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 22894 ने सफलता पाई थी। इसके अलावा इंटर में 22463 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 20303 ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 19031 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए थे। परिषद की ओर से एक विषय में अनुत्तीर्ण होने वाले...