संभल, जुलाई 29 -- मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाइवे पर सोमवार रात करीब 11 बजे बहजोई-चन्दौसी मार्ग पर गांव लहरावन के पास दो कंटेनर आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कंटेनर में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बहनोई और दूसरे कंटेनर का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान रंजीत (35), निवासी गांव गुलरिया, थाना बिसौली (बदायूं) के रूप में हुई है। उसके साथ कंटेनर में सवार बहनोई यशपाल, निवासी नेडोली थाना फैजगंज बेहटा (बदायूं) घायल हो गया। वहीं दूसरे कंटेनर में मौजूद क्लीनर नंदू, निवासी फर्रुखाबाद भी जख्मी हो गया। घायलों को आनन-फानन 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया। यशपाल और नंदू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर क...