संभल, दिसम्बर 31 -- इस्लामनगर रोड पर मंडी तिराहे के निकट मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 16 वर्षीय अजमल पुत्र मुनीश निवासी चितनपुर समेत निर्दोष पुत्र विनोद व आकाश पुत्र वीर बाबू निवासी गांव सुल्तानपुर कोतवाली बहजोई शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई लाया गया। यहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...