संभल, जून 22 -- बहजोई महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योगाभ्यास किया। मुख्य अतिथि योगाचार्य ओमवीर सिंह, मुकेश व योगराज ने विभिन्न आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया। योगाचार्य ओमवीर सिंह ने योग के पंचशील सिद्धांतों, असत्य, अस्तेय, अहिंसा, अपरिग्रह तथा ब्रह्मचर्य का महत्व बताया। प्रबंधक अजय कुमार आयरन ने कहा कि योग को अपनी दिनचर्या का अंग बनाएं। प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि योग से विचार स्वस्थ होते हैं और स्वस्थ विचारों से शांति व सहयोग की भावना मजबूत होती है। इस दौरान डॉ. गीता, डॉ. बलवीर सिंह, गौरव वार्ष्णेय, नेमपाल सिंह, गीता रानी, दीप्ति रानी, तृप्ति आर्य, प्रीति शर्मा, मेघा मल्होत्रा आदि मौजूद रहे। भगतजी इंटरनेशन...