संभल, अगस्त 18 -- बहजोई के लोग इन दिनों एक बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। यहां स्थित रेलवे फाटक हर दिन में कई-कई बार बंद रहता है। जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग है कि यहां एक फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाए, ताकि घंटों लगने वाला जाम, स्कूली बच्चों की परेशानी और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं बाधित न हों। बहजोई का रेलवे फाटक विकास की राह में बड़ी रुकावट बन चुका है। हर दिन हजारों लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। अब समय आ गया है कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए और यहां एक फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाए, ताकि बहजोई के लोगों को राहत मिल सके। रेलवे फाटक पर रोजाना सैकड़ों लोग फंस जाते हैं। खासकर सुबह और शाम के वक्त जब स्कूल, दफ्तर और बाजार खुलते या बंद होते हैं। रेलवे फाटक का बंद होना यातायात को...