संभल, सितम्बर 15 -- अलीगढ़-बरेली रेलमार्ग पर बहजोई-बबराला के बीच गांव खजरा खाकम के निकट सोमवार को रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। युवक की शिनाख्त 20 वर्षीय प्रताप पुत्र नंदराम निवासी गांव खजरा के रूप में हुई है। हैरानी की बात यह रही कि शव के दोनों हाथ मौके पर नहीं मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के मुताबिक, प्रताप रविवार रात खाना खाने के बाद घर से खेत पर जाने की बात कहकर गया था। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव अलीगढ़-बरेली रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत का प्रतीत हो रहा है। हालांकि शव के पास हाथ न मिलने से परिजन व ग...