संभल, सितम्बर 16 -- रेलवे प्रशासन ने सोमवार को संभल रोड चौकीपार रेलवे फाटक के निकट अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान रेलवे पटरी के किनारे करीब 500 मीटर से अधिक दूरी तक बने स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान रेलवे सुरक्षा बल समेत भारी स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा। सोमवार को दोपहर साढ़े बारह बजे करीब रेलवे प्रशासन व आरपीएफ समेत स्थानीय पुलिस टीम संभल रोड चौकीपार रेलवे फाटक पर पहुंचीं। टीम ने बबराला की ओर रेलवे लाइन किनारे किए अस्थाई कब्जों की पहचान कर जेसीबी की मदद से अस्थायी निर्माण को गिरा दिया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। कई लोग सामान समेटकर भागते नजर आए। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। रेलवे के सेक्शन इंजीनियर विपिन राज ने बताया कि अतिक्रमणकारियों ने रेलवे...