संभल, अगस्त 26 -- नगर के मोहल्ला ईदगाह में सोमवार रात दो भाइयों में विवाद हो गया। विवाद के बाद आपस में मारपीट हुई। एक भाई ने दूसरे भाई को कैंची से वार कर घायल कर दिया। पूरे मामले में कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नगर के ईदगाह कॉलोनी निवासी महिला कल्लो ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार को उसके भांजे अजीम व आरिष उसके घर आए थे। अजीम आरिश को गाली गलौज करते हुए साथ ले जाने को कह रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया पहले मारपीट हुई उसके बाद अजीम ने कैंची से आरिश पर बार कर दिया। इससे आरिश गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन घायल आरिश को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि तैयारी के आधार पर आरोपी अजीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।...