संभल, अप्रैल 11 -- संभल। सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने की दिशा में संभल जनपद एक ऐतिहासिक मुकाम की ओर बढ़ रहा है। बहजोई के टिकटा रोड स्थित आनंदपुर गांव के पास 233 करोड़ की लागत से बन रही प्रदेश की सबसे बड़ी व अत्याधुनिक पुलिस लाइन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 91.6 एकड़ क्षेत्रफल में फैली यह परियोजना न केवल पुलिस बल की कार्यक्षमता को बढ़ाएगी, बल्कि जवानों और उनके परिवारों के जीवन स्तर को भी एक नई ऊंचाई देगी। नवीन पुलिस लाइन में आवासीय तथा अनावासीय भवनों का निर्माण कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग (भवन सेल) मुरादाबाद को दिया गया है। जो मदर्स प्राइड इंफ्रा प्रालि गोमती नगर लखनऊ के परामर्श में कल्याण टोल इंफ्रा लिमिटेड मध्य प्रदेश कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। यह लाइन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगी। चार से छह जवानों की बैरक...