संभल, अगस्त 8 -- संभल। संभल जिले को 14 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपना जिला मुख्यालय मिल गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बहजोई में 80 एकड़ भूमि पर बनने वाले इंटीग्रेटेड जिला मुख्यालय कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब जनता को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, प्रशासन की सभी शाखाएं एक छत के नीचे होंगी। मुख्यमंत्री के इस फैसले से चंदौसी और संभल के बीच वर्ष 2011 से चली आ रही खींचतान का अंत हो गया है, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने 2011 में संभल जिले की घोषणा की थी, लेकिन मुख्यालय तय नहीं हो सका था। मुख्यालय के शिलान्यास के बाद डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने जिला मुख्यालय और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुलिस लाइन के नक्शे से सीएम योगी को अवगत कराया। बहजोई का चयन मुख्यालय के रूप मे...