संभल, मई 13 -- दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। हादसा पाठकपुर-जुनावई रोड पर हुआ। आनन-फानन दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पर लाया गया। जहां चिकित्सक ने एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी लेते हुए मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सोमवार को रात सवा नौ बजे करीब पाठकपुर-जुनावई रोड पर दो बाइकें आपस में भिड़ गईं। इससे एक बाइक पर सवार 25 वर्षीय प्रदीप सागर पुत्र जगदीश निवासी गांव बिचपुरी थाना धनारी तथा दूसरी बाइक पर सवार सरनाम पुत्र रामपाल व सुदेश पुत्र हरनाम निवासी गांव छपरा थाना धनारी घायल हो गए। आनन-फानन पुलिस ने सभी घायलों को...