संभल, जून 21 -- मुख्यमंत्री वंदन योजना के तहत मां भगवंतपुरवाली देवी मंदिर की मेला भूमि पर पालिका के ठेकेदार जेसीबी मशीन लेकर काम करने पहुंचे। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया। इस दौरान ठेकेदार व ट्रस्ट के लोगों के बीच नोंकझोंक शुरू हो गई। इस बीच मौके पर अधिशासी अधिकारी पहुंचे और निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। इस पर ट्रस्ट के लोग कलक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी से मिले। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने ट्रस्ट के लोगों की बात गंभीरता से सुनी और कागजात देखे। सभी कागजात देखने के बाद डीएम एडीएम प्रदीप वर्मा के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को देखा। इस दौरान डीएम ने पालिका व ट्रस्ट के पदाधिकारियों से जानकारी ली। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पालिकाध्यक्ष पर भ्रामक टेंडर निकालकर अवैध निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया। इस पर डी...