संभल, अगस्त 31 -- आगरा-बरेली रेल मार्ग पर चंदौसी बहजोई के बीच गांव लहरावन के निकट रविवार सुबह करीब 8 बजे ट्रेन की चपेट में आने से रेखा 18 पुत्री रामचंद्र निवासी गांव लहरावन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस समेत जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...