संभल, अक्टूबर 5 -- संभल। बहजोई के बड़ा मैदान में सोमवार से शुरू हो रहे कल्कि महोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन स्थल पर डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजामों का जायजा लिया। महोत्सव में देशभर से आए हुए प्रसिद्ध गीतकार और भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे, जिससे श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सुरक्षा, पार्किंग, लाइटिंग और सफाई की विशेष व्यवस्था की है। माना जा रहा है कि कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे, जिससे क्षेत्र में धार्मिक माहौल और उत्सव का रंग देखने को मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...