संभल, नवम्बर 6 -- संभल-बहजोई मार्ग पर गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 10 बजे गांव राजपुर के पास हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। इस बीच परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। गुरुवार को सुबह 10 बजे करीब गांव राजपुर की मढ़ैया निवासी करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग मलखान सिंह पुत्र पूरन सिंह बहजोई से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव राजपुर के निकट पहुंचे तो, संभल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बुजुर्ग उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े और कार को पकड़ लिया। इसके बाद लोग ई-रिक्शा की मदद से घायल को साम...