संभल, सितम्बर 16 -- आधार कार्ड संशोधन और ई-केवाईसी कराने के लिए सोमवार को बहजोई डाकघर पर उमड़ पड़ी। डाकघर खुलने से पहले ही लंबी कतारें लग गईं। जैसे ही टोकन वितरण शुरू हुआ तो धक्का-मुक्की हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को हालत को संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान डाकघर के बाहर रेलवे रोड पर कई घंटे जाम की स्थिति बनी रही। इससे राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। सुबह करीब दस बजे करीब जैसे ही डाकघर खुला तो, पहले से आधार कार्ड संशोधन व ई-केवाईसी कराने को पहुंचे लोगों का हुजुम लग गया। डाकघर कर्मियों ने जैसे-तैसे आधार कार्ड के लिए टोकन बांटने का काम शुरू किया। लोग टोकन के लिए आपाधापी करने लगे। हालात बिगड़ते देख स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और टोकन वितरण का काम शुरू कराया। कलक्टेट चौकी प्रभारी कपिल कुमार भाी टोकन वितरण करने लगे। इसी ब...