संभल, दिसम्बर 7 -- बहजोई महाविद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव व रजत जयंती समारोह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रवण कुमार, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष राजेश शंकर राजू, कार्यक्रम अध्यक्ष चैतन्य स्वरूप डीआर व प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, क्लासिकल प्रस्तुति, नुक्कड़ नाटक व लोकगीतों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इस बीच स्मार्ट क्लास का शुभारंभ भी किया गया। शनिवार को दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन विशिष्ट अतिथि राजेश शंकर राजू ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्रबंध समिति के सचिव अजय कुमार आयरन ने महाविद्यालय की 25 वर्ष की यात्रा को याद करते हुए संस्थापक सदस्यों के योगदान को नम...