संभल, दिसम्बर 8 -- बहजोई महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव, रजत जयंती व पुरस्कार वितरण समारोह के दूसरे दिन कार्यक्रम अध्यक्ष चैतन्य स्वरूप डीआर, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष राजेश शंकर राजू तथा महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष लव कुमार सर्राफ ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। छात्रा कीर्ति, कनिष्का, गौरी, ऋषिका, दुर्गा और छवि ने राजस्थानी लोकगीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। महिला सशक्तिकरण विषय पर दी गई प्रस्तुति ने सभी को प्रभावित किया। संस्थापक व प्रबंध समिति के उपसचिव अरविंद कुमार एडवोकेट ने महाविद्यालय की स्थापना से लेकर 25 वर्षों की यात्रा को याद करते हुए कहा कि लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए यह संस्थान के संघर्ष का परिणाम है। सचिव अजय कुमार ...