संभल, जनवरी 14 -- भोपाल और दिल्ली में 11 दिसंबर से 4 जनवरी तक चली राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में इंडोर शूटिंग रेंज बहजोई के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम राष्ट्रीय फलक पर रोशन किया। इस प्रतियोगिता में बहजोई से कुल सात खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कोच मयंक कुमार ने बताया कि एयर राइफल में नैतिक तिवारी, आराध्य यादव, गौरव, युवराज व सुरेंद्र सिंह ने निशाने की सटीकता से सभी का ध्यान खींचा, जबकि एयर पिस्तौल में मृत्युंजय सिंह पनवर और आराध्या वार्ष्णेय ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी मजबूत दावेदारी साबित की। खिलाड़ियों की यह सफलता एक वर्ष की कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा गया। वहीं प्रतियोगिता से लौटने पर जिलाधिकारी डॉ. राज...