संभल, अक्टूबर 4 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर शरीफ नगर के होनहार खिलाड़ी कृष्णा पुत्र विजेंद्र शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर की सीबीएसई जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। जूडो कोच एकांश गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के गंगानगर जिले में आयोजित प्रतियोगिता में कृष्णा ने 40 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। उनकी इस जीत से एसबीएम जूडो अकादमी और सिल्वर स्टोन पब्लिक स्कूल, बहजोई को पहला नेशनल गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि यह सफलता कृष्णा की मेहनत, अनुशासन और माता-पिता के सहयोग का परिणाम है। उनके विजय आगमन पर अकादमी और विद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों व अभिभावकों के साथ मिलकर भव्य स्वागत किया। वहीं कृष्णा क...