संभल, जून 18 -- प्रशासन व पालिका की टीम ने मंगलवार को फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इसलामनगर चौराहा पर प्रशासन की जेसीबी जमकर गरजी और कई दशकों पहले चौराहा पर स्थित सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गईं करीब 12 दुकानों को कब्जा मुक्त कराते हुए जेसीबी से ध्वस्त कराया गया। अतिक्रमण पर प्रशासन की जेसीबी गरजी तो, लोगों में हड़कंप मच गया। जिन कब्जों को प्रशासन द्वारा हटाया गया है, इन्हें पहले हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी कब्जे नहीं हटाए गए। प्रशासन की सख्ती के चलते लोग खुद ही अपनी दुकानों व मकानों के बाहर अतिक्रमण ध्वस्त करते नजर आए। मंगलवार की सुबह उप जिलाधिकारी चन्दौसी विनय कुमार मिश्रा पालिका की टीम और पुलिस व पीएसी समेत आरआरएफ के जवानों के साथ इसलामनगर चौराहा पहुंचे। सबसे पहले इसलामनगर चौराहा पर गांधी चौकी की सरकारी जमीन...